




Product Details
Specifications
प्रस्तुत पुस्तक में भगवान् श्रीरामचन्द्र के महत्त्वपूर्ण उपदेशों का संकलन है। भगवान् श्रीरामचन्द्र को ‘मर्यादापुरुषोत्तम’ कहते हैं। मानवजीवन के नैतिक तथा आध्यात्मिक विकास की दृष्टि से उनका दिव्य जीवन तथा उनकी अमृतवाणी बहुत ही उपयुक्त तथा उद्बोधक है। उन्होंने हमारे सामने ‘रामराज्य’ का आदर्श रखा है और इस आदर्श की आज अत्यन्त आवश्यकता है। हजारों वर्षों के बाद भी उनके दिव्य जीवन से तथा उनके सुन्दर उपदेशों से मानवमात्र को नयी प्रेरणा तथा शक्ति मिल रही है।
General
- AuthorCompilation