




Product Details
Specifications
प्रस्तुत पुस्तक में श्रीमद्भगवद्गीता तथा श्रीमद्भागवत ग्रन्थों में भगवान् श्रीकृष्ण के जो अमूल्य उपदेश हैं उनका संकलन है। इन चुने हुए उपदेशों का प्रभाव मानवजीवन पर चिरकाल पड़ेगा तथा उसे उन्नत बनाएगा। आत्मज्ञान या ईश्वरलाभ ही जीवन का आन्तम लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कौनसे उपाय हैं इसका विवरण प्रस्तुत पुस्तक में किया गया है। भगवान श्रीकृष्ण के अमर वचनों से आनन्द, शान्ति तथा बल का लाभ होता है और अन्त में मनुष्य पूर्णत्व को प्राप्त करता है। इस दृष्टि से यह अमृतवाणी सभी के लिए उपयुक्त तथा मार्गदर्शक है।
General
- AuthorCompilation